CISR is an Academic Initiative to Promote Indic Studies & Ancient Indian Knowledge System

Press Release

प्राच्यविद्या अध्ययन एवं अनुसन्धान परिषद्‌

दिनांक : ०4/०९/२०२२

प्रेस-विज्ञप्ति

सीआईएसआर की ऑफिसियल वेबसाईट का विमोचन

शिक्षक दिवस के शुभावसर पर कॉउन्सिल ऑफ इन्डिक स्टडीज़ एंड रिसर्च (प्राच्यविद्या अध्ययन एवं अनुसन्धान परिषद्‍) की ऑफिसियल बेवसाईट को हिन्दी, मराठी, बांग्ला, अंग्रेजी, फ़्रेंच, जर्मन सहित दस भाषाओं में सोमवार शाम छः बजे लांच किया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुरली मनोहर पाठक, दिल्ली विश्वविद्यालय के जॉइन्ट डीन ऑफ कॉलेजेज प्रो. रंजन कुमार त्रिपाठी, दिल्ली विश्वविद्यालय के संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. ओम नाथ बिमली, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. हरिदत्त शर्मा, सेन्ट स्टीफेन्स कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. पंकज कुमार मिश्र सहित सीआईएसआर के सभी पदाधिकारी एवं चुनिन्दा आमन्त्रित विद्वानों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इस अवसर पर बहुप्रतीक्षित ई-गुरुकुल का भी शुभारम्भ किया जाएगा। जिसके तहत संस्कृत, पालि, प्राकृत, दर्शन इत्यादि विषयों हेतु पूरे देश से प्रतिभाशाली छात्रों का चयन कर उन्हें नि:शुल्क यूजीसी नेट/जेआरएफ एवं यूपीएससी जैसी प्रतियोगी परिक्षाओं का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। गौरतलब है कि सीआईएसआर एक पंजीकृत एवं प्रतिष्ठित परिषद्‌ है, जिसकी स्थापना डीयू, बीएचयू, इलाहाबाद सहित देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के लब्धप्रतिष्ठ प्राच्यविद्या के विद्वानों द्वारा प्राचीन भारतीय विद्याएं, भारतीय सभ्यता-संस्कृति, प्राचीन भारतीय अध्ययन प्रणाली, विभिन्न भारतीय भाषाओं इत्यादि को वैश्विक प्रतिष्ठा दिलाने एवं वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के उदेश्य से किया गया है, जिसमें प्रो. रंजन त्रिपाठी, प्रो. ओम नाथ बिमली, डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, डॉ. पंकज मिश्र, डॉ. अनिरुद्ध ओझा, डॉ. अवनीन्द्र पांडेय, निहारिका खुराना, निधि सिंह इत्यादि अग्रगण्य हैं। यहाँ यह भी बताते चले कि इस परिषद् से अत्यल्प समय में ही देश-विदेश से सहस्राधिक प्राच्यविद्या-प्रेमी एवं विद्वान् जुड़ चुके हैं तथा सीआईएसआर की आनुषङ्गिक इकाई के रूप में कई शोधपीठ, अनेक प्रकल्प एवं प्रत्येक राज्य की कार्यकारिणी परिषद् क्रियाशील है।

– विवेक विक्रम सिंह
मीडिया प्रभारी
प्राच्यविद्या अध्ययन एवं अनुसन्धान परिषद्‌

Council of Indian Studies and Research

Dated : 04/09/2022

Launch of CISR’s official Website

Press Release

The official website of the Council of Indian Studies and Research-CISR will be launched in ten languages including Hindi, Marathi, Bengali, English, French, German this evening on the auspicious occasion of Teachers’ Day. Vice Chancellor of Shri Lal Bahadur Shastri Rashtriya Sanskrit University Prof. Murli Manohar Pathak, Joint Dean of Colleges, University of Delhi Prof. Ranjan Kumar Tripathi, Head of the Department of Sanskrit, University of Delhi Prof. Om Nath Bimli, former Head of the Department of Sanskrit, Allahabad University of Allahabad Prof. Haridutt Sharma, Senior Professor of St. Stephen’s College, Dr. Pankaj Kumar Mishra, all the office bearers of CISR and selected invited scholars will have a dignified presence. The much-awaited e-Gurukul will also be launched on the occasion. Under which talented students from all over the country will be selected for subjects like Sanskrit, Pali, Prakrit, Philosophy etc. and they will be given online training for competitive examinations like UGC-NET / JRF and UPSC free of cost. It is worth mentioning that CISR is a registered and prestigious council, which has been established by eminent Indic scholars from various universities of the country including DU, BHU, AU with the aim of giving global prestige and promotion of ancient Indian teachings, Indian civilization-culture, ancient Indian system of study, various Indian languages etc. Prof. Ranjan Tripathi, Prof. Om Nath Bimali, Dr. Pramod Kumar Singh, Dr. Pankaj Mishra, Dr. Anirudh Ojha, Dr. Awanindra Pandey, Ms. Niharika Khurana, Ms. Nidhi Singh are the pioneers. It is also mentioned here that in a very short period of time, thousands of oriental scholars from India and abroad have joined this council, and as ancillary unit of CISR, many research centers, many projects and executive council of each state are functional.

Vivek Vikram Singh
Spokesperson, CISR

error: Content is protected !!